
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता
आस्टा में माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने बेजुबान पक्षियों के पीने के पानी के लिये मिट्टी के सकोरे वितरित किये…
आस्टा //आस्टा में माहेश्वरी समाज की महिलाओं के द्वारा एक अभियान चलाया गया जिसमें उनके द्वारा बेजुबान पक्षियों के पीने के पानी के लिये मिट्टी के सकोरे वितरित किये यह कार्यक्रम आस्टा के नागोरी कम्पाउंड में आयोजित हुआ जिसमे बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं के द्वारा यह प्रण लिया गया कि गर्मी में बेजुबान पक्षी पीने के पानी के लिये इधर उधर न भटके उन्हें एक स्थान पर मिट्टी के सकोरे में पानी उपलब्ध हो जाये जिसे पीकर वह अपने कंठ को तर कर सके।