
*पुलिस ने वृद्ध महिला की हत्या करने वाले आरोपियों को किया गिरफ्तार*
🎯 *त्रिलोक न्यूज़ चैनल*
*सारंगपुर*
दिनांक 19.04.2025 को फरियादी भवानी शंकर राठौर पिता स्वं. भगवानदास उम्र 52 वर्ष का मकान पछेटवाङी सारंगपुर ने रिपोर्ट किया कि अज्ञात आरोपी द्वारा फरियादी की मां सावित्री का गला दबाकर हत्या कर दी गई थी ।
फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना सारंगपुर के अपराध क्र 168/25धारा 103 (1) , बी.एन.एस. का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध सदर के सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गयी । पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आलोक शर्मा व एसडीओपी सारंगपुर अरविन्द्र सिह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सारंगपुर व उनकी टीम द्वारा आरोपियो की तलाश जारी की गयी
दौराने विवेचना के आरोपीयो की तलाश हेतु टीम का गठन किया गया व घटना घटित होने वाले रास्ते व कस्बा सारंगपुर व आसपास के क्षेत्रो की कैमरे के वीडिया फुटेज देखे गये जिनको एकत्रित कर आरोपीयो की तलाश की गयी।
सायबर सेल राजगढ से संदेही व संदिग्ध आरोपीयो की सीडीआर प्राप्त की गयी जिसका अवोलकन किया गया सायबर टीम की मदद ली गयी।
प्रकऱण सदर में आरोपीयो की तलाश के दौरान दिनांक 23.04.2025 को मुखबिर सूचना मिली कि एक ब्यक्ति एक कान टॉप्स बेचने की फिराक में है मुखबिर सूचना पर कुलदीप पिता बद्रीप्रसाद गोस्वामी उम्र 48 वर्ष नि आदर्श नगर सारंगपुर से कान के टॉप्स के सबंध में पूछताछ की गयी बताया मुझे दीपक पिता मनोहरलाल सोनी नि सारंगपुर द्वारा बेचने के लिये दिया है। आरोपी कुलदीप को गिरफ्तार कर मृतक सावित्री का कान का टाप्स जप्त किया गया है। एवं दीपक सोनी पिता मनोहर सोनी को गिरफ्त में लिया गया है। प्रकरण विवेचना में है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी थाना सारंगपुर निरी. आकाक्षा हाङा व उनकी टीम उनि गोटीसिंह परस्ते , उनि विकास राठौर, उनि प्यारेलाल ठाकरे, सउनि आनंदीलाल, प्रआर.75 कमल,प्रआर 267 नवीन, प्रआर. 255 सतीष, प्रआर 354 श्याम, आर. 855 सतेन्द्र , आर 958 अतुल थाना प्रभारी लीमाचौहान उनि अनिल राघौरिया व सायबर टीम थाना नरसिंहगढ निरी शिवराज सिंह ,उनि अभय सिह, की अहम भूमिका रही।