
डिजिटल क्रॉप सर्वे की जाँच 26 अप्रैल तक, 27 अप्रैल को होगी समीक्षा बैठक
डिंडौरी : 24 अप्रैल, 2025
कलेक्टर कार्यालय, भू-अभिलेख जिला डिंडोरी द्वारा जारी आदेशानुसार, फसल गिरदावरी का कार्य वर्ष में तीन बार (खरीफ, रबी एवं जायड़ मौसम) ‘सारा एप’ के माध्यम से किया जाता है। वर्ष 2024-25 के रबी मौसम का डिजिटल क्रॉप सर्वे स्थानीय युवा सर्वेयरों/पटवारियों द्वारा किया गया है, जिसकी जाँच संबंधित अधिकारियों के माध्यम से ‘संतरण शीट’ के आधार पर की जाएगी।
कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या के आदेशानुसार, सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने हलकों में उपस्थित रहकर सर्वे के आँकड़ों एवं स्थल सत्यापन के अनुसार डिजिटल क्रॉप सर्वे की जाँच करें। यह कार्य 26 अप्रैल 2025 तक पूर्ण कर जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्य की समीक्षा 27 अप्रैल 2025 को दोपहर 12 बजे कलेक्टर सभागार में की जाएगी।