कटनीमध्यप्रदेश

नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने पर 5 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारीबहोरीबंद के अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही नहीं करने पर 5 पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारीबहोरीबंद के अनुविभागीय अधिकारी ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

 

 

 

 

कटनी  – बहोरीबंद के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश कुमार चौरसिया ने 5 हल्का पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनके हल्का क्षेत्र में नरवाई जलाने की घटना का उल्लेख करते हुये पुलिस थाना में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराने और अर्थदण्ड अधिरोपित किये जाने संबंधी प्रतिवेदन तहसीलदार को प्रस्तुत नहीं करने पर पदीय दायित्व निर्वहन में लापरवाही, उदासीनता तथा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों एवं निर्देशों की अवहेलना माना है।

 

एसडीएम बहोरीबंद ने जिन हल्का पटवारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है उनमें स्लीमनाबाद तहसील के हल्का पटवारी मटवारा उमेश कुशवाहा, हल्का पटवारी जुजावल संजय राठौर, हल्का पटवारी धूरी रजनीश गुप्ता और बहोरीबंद तहसील के हल्का पटवारी बचौया नीरज उर्मलिया और हल्का पटवारी राखी राजेश चौधरी शामिल हैं।

 

जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा जारी फसल अवशेष नरवाई जलाने के संबंध में प्रतिबंधात्मक आदेश के बावजूद संबंधित पटवारियों द्वारा इसका पालन नहीं किया जा रहा है। इसलिये सभी पांचों पटवारी 3 दिवस के अंदर समक्ष उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगें। नियत समयावधि में जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर एवं समाधानकारक नहीं पाये जाने पर यह माना जायेगा कि आपके पक्ष में कोई आधार नहीं है। इसके लिए एकपक्षीय आदेश पारित किया जाकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील नियमों के तहत लघु शास्ति की कार्यवाही की जायेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!