
रिपोर्टर संजय जैन बड़ौद आगर मालवा
कांग्रेस ने फुका आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला
बड़ोद जम्मू कश्मीर के पहल गांव में हुए आतंकवादी हमले में निर्दोष लोगों की मौत को लेकर शहर ब्लॉक
कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में गुरुवार दोपहर 12:00 सुभाष चौक बड़ोद पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंका और भारत सरकार से मांग की है कि
पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र सिंह सोलंकी शहर अध्यक्ष इरशाद मंसूरी आनंद
स्वरूप श्रीवास्तव पार्षद युसूफ हुसैन बोहरा जहीदुल्लाह खान जीतू मकवाना नागराज सिंह सूर्यवंशी लखन सेन जाकिर तहिम इजराईल तहिम
साबिर शेख किशोर शर्मा प्रकाश शर्मा भू रु पटेल महावीर जैन श्याम सिंह आंजना अशोक परमार चीनू
जैन सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे