ताज़ा ख़बरें

हरसूद पुलिस व्दारा जप्तशुदा 12310 लीटर शराब का किया गया नष्टीकरण

न्यायालय के आदेश पर रोड रोलर चला कर 90 लाख रूपये की जप्तशुदा शराब का किया गया नष्टीकरण

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
हरसूद पुलिस व्दारा जप्तशुदा 12310 लीटर शराब का किया गया नष्टीकरण
न्यायालय के आदेश पर रोड रोलर चला कर 90 लाख रूपये की जप्तशुदा शराब का किया गया नष्टीकरण
खंडवा, 23 अप्रैल 2025 थाना हरसूद पर न्यायालय से निराकृत अपराध क्रमांक 176/2014 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 420,467,468,471 भादवि मे जप्तशुदा कुल 12310 लीटर अंग्रेजी शराब थाना हरसूद के मालखाने मे वर्ष 2014 से रखी हुई थी। पिछले 11 बर्षों से थाने के मालखाने में रखी अंग्रेजी शराब के नष्टीकरण हेतु पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व एस डी ओ पी हरसूद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हरसूद द्वारा कार्यवाही की गई।जप्तशुदा शराब के निराकरण एवं नष्टीकरण की कार्यवाही के दौरान जिला दण्डाधिकारी खण्डवा के आदेश से गठित समिति एसडीओपी हरसूद श्री लोकेन्द्रसिंह ठाकुर, सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री सी.एस. मीणा, तहसीलदार हरसूद सुश्री संगीता मेहतो की उपस्थिति में रोड रोलर की सहायता से थाना परिसर थाना हरसूद में थाना प्रभारी हरसूद निरीक्षक राजकुमार राठौर द्वारा कुल 12310 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती 9088320 रुपये की नष्टीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराई गयी।
शराब नष्टीकरण कार्यवाही में विशेष भूमिका – थाना प्रभारी हरसूद निरीक्षक राजकुमार राठौर, सउनि नानाराम पाटीदार, प्र.आर. 459 मंगलसिंह चौहान, प्रआर 251 लक्ष्मीनारायण चौरे, आरक्षक 632 शशीकांत डावर, आर 629 राजमल चौहान, आर 421 रघुवीर जाटव, आर 494 रामविलास बावने, आर 748 लक्ष्मीनारायण देवडा, आर 268 बाबुलाल रंधावा की विशेष भूमिका रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!