ताज़ा ख़बरें

*सद्भावना मंच सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजली*

खास खबर

*सद्भावना मंच सदस्यों ने जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में मृतकों को दी श्रद्धांजली*

खंडवा।। सद्भावना मंच द्वारा पहलगाम के सैराबन (कश्मीर) आतंकी नरसंहार में निर्दोष पर्यटकों की निर्ममता पूर्ण की गयी हत्या को कायराना हरकत एवं एक अमानवीय कृत्य बताते हुए निर्दोष मृतकों को मंच संस्थापक प्रमोद जैन की विशेष उपस्थिति में मंच सदस्यों द्वारा कैंडल जलाकर तथा 2 मिनट मौन रखकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि बुधवार को मंच पर आयोजित शोक सभा के दौरान श्री जैन ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की मैं कठोर शब्दों में निंदा करता हूं। दादाजी से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और घायलों को शीघ्र स्वस्थ करें। दुश्मनों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाए, उन्हें इस कायराना हमले की कीमत चुकानी पड़ेगी। यह भारत देश के पर्यटन पर सुनियोजित साजिश बताते हुए सदभावना सदस्यों व्दारा घटना पर शोक व्यक्त कर केंद्र सरकार से देश से आतंकवाद जड से समूल समाप्त करने का आव्हान किया है। इस अवसर पर प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, डॉ जगदीशचंद्र चौरे, डा. आशाराम पटेल, देवेंद्र जैन, सुरेन्द्र गीते, गणेश भावसार, निर्मल मंगवानी, कैलाश चौरे, अर्जुन बुंदेला, एनके दवे, राधेश्याम शाक्य, कैलाश पटेल, सुभाष मीणा आदि सहित मंच सदस्यों ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!