

संवाद दाता अरविंद कोठारी
राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ के माध्यम से जन आंदोलन सकुशल संपन्न हुआ संघ के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता बिपिन कुमार दुबे के अगुवाई में जो हिंदू हित की बात करेगा वही देश पर राज करेगा ब्राह्मण धर्म का ध्वज है ( झंडा है)
मतलब प्रचारक हैं क्षत्रिय उस धर्म रूपी ध्वज के रक्षक हैं वैश्य उस धर्म रूपी ध्वज के स्तंभ हैं,क्यू की बिना अर्थ के बिना धन के किसी का प्रचार कार्य हो नही सकता हमारे शुद्र भाई उस ध्वज के मूल हैं, जड़ हैं, जिनके बल पे यह ध्वज टिका हुआ है ये चारो वर्ण ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र भगवान के अंग हैं। इनमे से किसी एक को भी गाली देना भगवान को गाली देने के बराबर है। इसलिए इस अनुराग ने जो कहा ये मात्र ब्राह्मण जाती का अपमान नही अपितु संपूर्ण सनातन धर्म का अपमान हैं।
भगवान नारायण का अपमान है।
इसलिए हर विधि से हम सभी सनातनी भाई बहन इनके जैसे धूर्तो का, धर्म द्रोहियो का नाना विधि से निग्रह करेंगे, सर्वनाश करेंगे ! जो हमसे टकराएगा चूर चूर हो जाएगा अनुराग कश्यप होश में आओ होश में आओ
किसी भी जाति धर्म पर अत्याचार होगा तो राष्ट्रीय हिंदू स्वयंसेवक संघ इसका सरेआम विरोध करेगी सचिन चौबे परशुराम सेना महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष शमशेर यादव, अधिवक्ता ओम प्रकाश, रिशु,डीके ,संदीप, सौरभ, रोहित, शिवा,सूरज, विकास, लालचंद व आए हुए सभी मातृशक्ति वह भाइयों का धन्यवाद किये अधिवक्ता बिपिन कुमार दुबे महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष।