
विकासखंड शाहपुरा के ग्राम पंचायत बरगांव के जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल में आज जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने मल्टीपर्पस सभागार का किया भूमि पूजन
जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने आज शहपुरा के बरगांव स्थित जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल में मल्टीपर्पस सभागार का भूमि पूजन किया। उक्त सभागार जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल में गेल इंडिया लिमिटेड के CSR मद के तहत बनाए जा रहा है। प्रभारी मंत्री श्रीमती बागरी ने सर्वप्रथम सिद्ध बाबा एवं भगवान शंकर की पूजा अर्चना कर केंद्र स्थित सिल्की नदी घाट, मीटिंग हॉल, रसोई कच्छ, सिकल सेल स्वास्थ्य केंद्र, छात्र आवास, गौशाला एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थान का अवलोकन किया।जनजाति कल्याण केंद्र में संचालक गौशाला का निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने गाय माता की तिलक बंधन कारक गुड़ खिलाया।
जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल प्रांगण में अतिथि कच्छ समुदाय भवन का लोकार्पण प्रभारी मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी एवं मंडला सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सीधी सांसद श्री राजेश मिश्रा एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया गया।
राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी ने जनजाति कल्याण केंद्र बरगांव में संचालित गतिविधियों एवं गरीबों के बच्चों को पढ़ना एवं उन्हें आगे बढ़ाने के उद्देश्य से तरह-तरह के तकनीकी के साथ आधुनिक टेक्नोलॉजी के साथ आगे बढ़ने का प्रयास किया जा रहा है। यह शासन एवं जिला प्रशासन का काम है। प्रभारी मंत्री एवं उपस्थित गणमान्यों ने वर्तिका नामक स्मारिका का विमोचन किया। जिसमें जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल में संचालित गतिविधियों एवं उपलब्धियां का प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम में अध्यक्ष जनपद पंचायत शहपुरा प्रियंका आर्मो, श्रीमती शालिनी अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका शहपुरा,डॉक्टर पूर्णेन्दु सक्सैना,डॉक्टर प्रदीप द्विवेदी, अखिलेश जैन CA स्वतंत्र निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड, अजीत सिंह सदस्य जन अभियान परिषद,डॉक्टर भारत शरणसिंह निजी विश्वविद्यालय आयोग के अध्यक्ष,ब्रिगेडियर Ap सिंह,मनोहर लाल साहू अध्यक्ष जनकल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव केंद्र, डॉ अनिल बाजपेई सचिव, श्री सतीश चौबे सदस्य, श्री शैलेश मिश्रा उपाध्यक्ष जनजाति कल्याण केंद्र, श्री जाम सिंह
,श्रीमती ज्ञानवती कुशराम, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डॉक्टर कृष्ण बिलिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।