
*जय हिंद साथियों,*
आशा करता हूँ कि आप सभी स्वस्थ एवं सुरक्षित हैं। *”पुरुष आयोग एक मुहिम”* के अगले चरण की तैयारी जोरशोर से चल रही है और इसमें आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है। समाज में *पुरुषों पर हो रहे अत्याचारों* को सामने लाना अब समय की मांग है। हमारे *संगठन का उद्देश्य* है कि उन सभी पीड़ित पुरुषों की आवाज को बुलंद किया जाए, जो अपने ही घर में पत्नी द्वारा *शोषित* हो रहे हैं परंतु समाज की चुप्पी के कारण अपनी व्यथा व्यक्त नहीं कर पाते।
इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु, आप सभी से आग्रह है कि ऐसे *पीड़ित पुरुषों* के 2 मिनट के वीडियो या फोटो एकत्र करें, जिसमें वे अपने साथ हुए अन्याय को स्पष्ट रूप से बयान करें। यह सामग्री इस मुहिम का एक *सशक्त माध्यम* बनेगी और समाज को वास्तविकता से रूबरू कराएगी। आपसे निवेदन है कि इस सामाजिक अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और *”पुरुष आयोग एक मुहिम”* को मजबूती प्रदान करें।
धन्यवाद,
*अजय कुमार कश्यप*
*एडवोकेट*
प्रांतीय सचिव (सोशल मीडिया),
मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण ऑर्गेनाइजेशन