उज्जैनमध्यप्रदेश

*संतोष व्यास पुलिस ने शिकंजे में आया**

*बुजुर्ग से चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिया से किया गिरफ्तार*

*संतोष व्यास पुलिस ने शिकंजे में आया*

 

*बुजुर्ग से चेन स्नेचिंग करने वाले आरोपी को इंजीनियरिंग कॉलेज पुलिया से किया गिरफ्तार*

 

*▪️आरोपी के कब्जे से 2.5 तोला सोने की चेन व बजाज पल्सर मोटरसाइकिल कीमती लगभग 3,50,000 ( तीन लाख पचास हजार रुपए ) को किया जप्त*

 

*▪️परमेश्वरी गार्डन थाना नानाखेडा क्षेत्र के पास बुजुर्ग से झपटमारी कर छिनी थी सोने की चेन*।

 

*▪️सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना से मिली गिरफ्तारी में सफलता*।

 

*▪️ आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करते न्यायालय के आदेश अनुसार भेजा गया जेल*।

 

🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल उज्जैन

 

*▪️ घटना का विवरण*-

दिनांक 17.04.2025 को थाना नानाखेडा क्षेत्र के महावीर बाग कॉलोनी निवासी बुजुर्ग चैनसिंह रघुवंशी द्वारा थाना नानाखेडा पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई की शाम करीब 6:15 से 6:30 बजे के बीच ईवनिंग वॉक हेतु घर से निकले थे। जब वे परमेश्वरी गार्डन के पास पहुंचे, तभी एक काले रंग की बिना नंबर की मोटरसायकल पर सवार अज्ञात व्यक्ति ने उनसे पता पूछने के बहाने संपर्क किया। उस व्यक्ति ने अपने सिर पर कैप और मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था । कुछ ही क्षण बाद उक्त व्यक्ति ने पीछे से आकर फरियादी के गले से सोने की चेन झपट्टा मारकर छीन ली और सर्विस रोड होते हुए लालगेट की दिशा में भाग गया।

 

घटनास्थल एवं थाना क्षेत्र के कई स्थानों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चेक की गई जिसके आधार पर थाना क्षेत्र के कई पूर्व अपराधियों से भी जानकारी प्राप्त की गयी।

इसी दौरान थाना नानाखेडा पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की एक अज्ञात व्यक्ति *इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के अंदर बनी पुलिया पर* सोने की चेन बचने के प्रयास में खड़ा है उक्त मुखबिर सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम उक्त घटनास्थल पर पहुंची और मौके से उक्त व्यक्ति को अभिरक्षा में लिया । उससे उसका नाम पूछते उसने अपना नाम *संतोष व्यास पिता श्रीधर व्यास उम्र 26 साल निवासी बड़ा राम मंदिर के पास घटिया हाल मुकाम 14 त्रिवेणी हिल्स इंदौर रोड उज्जैन* होना बताया । व्यक्ति की तलाशी लेते हुए उसके पास एक सोने की चेन प्राप्त हुई जिसके संबंध में पूछताछ करते विश्वसनीय जानकारी नहीं देने व शंका के आधार पर उसे थाने पर लाया गया जहा कड़ी पूछताछ करने पर आरोपी संतोष व्यास द्वारा घटना दिनांक व समय पर जुर्म करना स्वीकार किया । माननीय न्यायालय के आदेश से आरोपी को जेल दाखिल किया गया.

 

*▪️ सराहनीय भूमिका*-

थाना प्रभारी नानाखेड़ा निरीक्षक नरेंद्र यादव , प्र.आर. पीयूष मिश्रा , आर. पुष्पराज सिंह , आर. कमल पटेल, आर. मुकेश मालवीय की सराहनीय भूमिका रही ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!