खरगोनमध्यप्रदेश

कन्या शिक्षा परिसर महेश्वर में रिक्त सीटों मैं प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

6 में 2025 को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

कन्या शिक्षा परिसर महेश्वर में रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित

 

06 मई 2025 को आयोजित होगी प्रवेश परीक्षा

 

  📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

मप्र स्पेशल एण्ड रेसिडेंसिंयल एकेडमिक सोसायटी भोपाल के निर्देशानुसार शासकीय कन्या शिक्षा परिसर महेश्वर में कक्षा 7वी, 8वीं , 9वीं , 10वी, 11वी एवं 12वी कक्षा की रिक्त सीटों पर विद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मेरिट के आधार पर प्रवेश दिया जाना है। कक्षा 10वीं एवं कक्षा 12वीं में प्रवेश के लिए छात्रा पूर्व की कक्षा सीबीएसई से उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। छात्राएं रिक्त सीटों में प्रवेश 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक कार्यालय समय में संस्था मे उपस्थित होकर आवेदन कर सकते है।

 

प्रवेश के लिए आवश्यक योग्यता एवं शर्ते

 

पिछली कक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। अभ्यर्थी का अनुसूचित जनजाति वर्ग प्रोफाइल पंजीकरण का होना चाहिये। कुल सीट में से अनुसूचित जनजाति के लिये 80 प्रतिशत, पीवीटीजी वर्ग के लिये 05 प्रतिशत, अधिसूचित घुमक्कड, अर्द्धधुमक्कड समुदाय 05 प्रतिशत आरक्षण है। वे विद्यार्थी जिन्होंने अपने माता-पिता को वामपंथी उग्रवाद, उग्रवाद/कोविड़ आदि के कारण खो दिया है, विधवा की संतान, दिव्यांग, दिव्यांग माता पिता की संतान, अनाथ, भूमि दाता जिन्होने विद्यालय भवन के लिये भूमिदान किया हो, कि संतान के लिये 10 प्रतिशत सीट आरक्षित है। संबधित श्रेणी का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ जमा करना अनिवार्य होगा। प्रवेश की सम्पूर्ण प्रक्रिया MPSARAS द्वारा जारी प्रवेश के दिशा निर्देश एवं मापदण्ड के अनुसार होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक कार्यालय समय में संस्था मे उपस्थित होकर कर सकते है। प्रवेश परीक्षा के आवेदन के साथ आवश्यक दस्तावेज की छाया प्रति, पूर्व कक्षा के अंकसूची, प्रोफाइल पंजीयन, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, समग्र आईडी लेकर आना होगा। वहीं गलत अभिलेखों के आधार पर प्रवेश उपरांत प्राचार्य द्वारा तत्काल प्रवेश निरस्त कर दिया जावेगा। जिस पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जायेगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी छात्रा के माता-पिता/अभिभावक की होगी। छात्राओं की आयु की गणना 01 अप्रैल 20254 तक के संदर्भ में की जावेगी। अधिक जानी के लिए कन्या शिक्षा परिसर महेश्वर की प्राचार्य के मोबाइल नंबर 9926838587 एवं 7049528350 संपर्क कर सकते है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!