
उज्जैन में इन दो सड़कों से शुरू होने जा रहा चौड़ीकरण
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल
शहर की दो सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य शुरू होने जा रहा है ये दोनों प्रमुख मार्ग हैं। पहली सड़क वीडी मार्केट से शिप्रा नदी की छोटी रपट तक और दूसरी सड़क कोयला फाटक से छत्रीचौक तक शामिल हैं। इनके वर्क ऑर्डर जारी होते ही चोड़ीकरण का काम प्रारंभ होने वाला है।