
प्रदेश के साथ संसदीय क्षेत्र की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए सांसद श्री पाटिल ने की मां नर्मदा की परिक्रमा,
सांसद श्री पाटिल की नर्मदा परिक्रमा का आज शुक्रवार को होगा समापन 10:00 पहुंचेंगे ओंकारेश्वर करेंगे पूजा अर्चना,
नर्मदा परिक्रमा पूर्ण होने पर आज शाम 4:00 बजे सांसद श्री पाटिल दादाजी धाम पहुंचकर करेंगे दर्शन,
खंडवा।। हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है हम सभी मध्य प्रदेश की जीवनदायनी मां नर्मदा के समीप है कहते हैं कि मां के दर्शन मात्र और स्नान से ही सारे पाप धुल कर पुण्य की प्राप्ति होती है और हमारे दुखों का निराकरण हो जाता है, प्रदेश के कई शहर गांव के लोग मां नर्मदा का जल ग्रहण करते हैं एवं अन्नदाता किसान इस नर्मदा जल से अपनी फसल पैदा करता है, समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि मां नर्मदा के जल की ऐसी शक्ति का उदाहरण हमारे सामने है कई वर्षों से दादा गुरु मां नर्मदा के संवर्धन एवं संरक्षण के लिए लगभग 5 वर्षों से अन्न त्याग कर सिर्फ मां नर्मदा का जल ही ग्रहण कर रहे हैं, संसदीय संसदीय क्षेत्र एवं प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशी के लिए खंडवा लोकसभा क्षेत्र के सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल इन दिनों मां नर्मदा की परिक्रमा कर रहे हैं परिक्रमा के दौरान मां नर्मदा एवं प्राचीन मंदिरों के दर्शन पूजा अर्चना प्रतिदिन की जा रही है, दादा गुरु से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद ग्रहण किया, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि ,अनेकता में एकता यही है हमारे भारत देश की विशेषता, हमारा देश संत धर्म और संस्कृति के अनुरूप चलता है धर्म और संस्कृति के चलते हम सभी देवी देवताओं के साथ पेड़, पौधे,पशु, पक्षी, पर्वतों और नदियों की भी पूजा अर्चना करते हैं, सुनील जैन ने बताया कि विश्व शांति कल्याण एवं नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील की नर्मदा परिक्रमा का शुक्रवार को ओंकारेश्वर में समापन होगा। उल्लेखनीय हैं कि गत दिनों सांसद व भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाबा भोलेनाथ ओंकारेश्वर- ममलेश्वर के दर्शन व गौमुख घाट पर माँ नर्मदा का पूजन कर राष्ट्र की सुख शांति व समृद्धि के लिए जगत जननी जीवन दायिनी माँ नर्मदा की परिक्रमा यात्रा वाहन से प्रारंभ की थी। परिक्रमा पर निकले सांसद ज्ञानेश्वर पाटील ने सभी नर्मदा प्रेमियों व आम जन मानस से नर्मदा को शुद्ध रखने पॉलिथीन नहीं फेंकने व पर्यावरण की रक्षा करने तथा नर्मदा को प्रदुषण मुक्त रखने की अपील की थी। यात्रा के दौरान सांसद ने संतजनों का आशीर्वाद लिया वही परिक्रमा मार्ग में श्री दादा गुरु भगवान के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ। 11अप्रैल शुक्रवार को सांसद पाटील ओंकारेश्वर में ओंकार पर्वत की परिक्रमा,माँ नर्मदा का पूजन व बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाएंगे और इसी के साथ नर्मदा परिक्रमा का समापन होंगा। सांसद श्री पाटील ने नर्मदा परिक्रमा ओंकारेश्वर से प्रारंभ की थी यहाँ से महाराष्ट्र के श्रीक्षेत्र केदारेश्वर महादेव मंदिर, गुजरात के विमलेश्वर से समुद्र पार करते हुए मां नर्मदा की पूजा अर्चना के बाद श्री रंग अवधूत धाम नागेश्वर में महादेव जी के दर्शन के बाद अलीराजपुर, महेश्वर,बड़वाह बागली होते हुए पवित्र सिद्ध पीठ सलकनपुर मंदिर में मां बिजासन देवी के दर्शन के बाद जबलपुर में दक्षिणेश्वर भगवान सत्य मारुति के दर्शन किये। गुरुवार को यात्रा नर्मदा नदी के उद्गम स्थल अमरकंटक में पहुँची सांसद श्री पाटील ने भगवान शिव व माँ नर्मदा की पूजा अर्चना कर अपने अगले पड़ाव की और प्रस्थान किया । शुक्रवार को सुबह 10 बजे ओंकारेश्वर में पहुंचेंगे यहां नर्मदा परिक्रमा यात्रा का विधिवत समापन होगा। एवं यात्रा पूर्ण होने पर शाम 4:00 बजे खंडवा पहुंचकर दादाजी के दर्शन करने पहुंचेंगे, सांसद श्री पाटिल के साथ राजेंद्र सिंह सोलंकी, हरीश कोटवाले, मुकेश तनवे, दिग्विजय सिंह तोमर, विजयबहादुर तोमर, श्याम मौर्या, सागर आरतानी, कपिल अंजने, सहित अन्य साथी भी साथ थे।