ताज़ा ख़बरें

➖ भुसावल मंडल ने खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट के पहले चरण के 92 करोड़ के टेंडर जारी किए।

खास खबर

➖ भुसावल मंडल ने खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट के पहले चरण के 92 करोड़ के टेंडर जारी किए।
➖तीन चरणों में होगा कार्य
➖ पिछले महीने जीएम के साथ मुंबई बैठक में सांसद पाटिल ने जल्द टेंडर निकालने को कहा था।
➖ सितंबर में तय होगी एजेंसी
खण्डवा➖ पिछले वर्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 347 करोड़ लागत के खंडवा स्टेशन री डेवलपमेंट की घोषणा कर वर्चुअल शिलान्यास किया था उसके बाद रेलवे विभाग खंडवा स्टेशन की डिजाइन सहित निर्माण और टेंडर तैयार में जुट गया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि टेंडर जारी होने में देरी को देखते हुए 5 जून को सेंट्रल रेलवे जीएम धर्म वीर मीणा के साथ खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने मुंबई में मुलाकात कर खंडवा स्टेशन के पुनर्विकास कार्य को जल्द शुरू करने को कहा था इसके बाद सेंट्रल रेलवे हरकत में आया और 14 जुलाई को टेंडर जारी कर प्रकिया शुरू कर दी है 9 सितंबर को टेंडर प्रक्रिया बंद कर एजेंसी फाइनल की जाएगी।

मध्य रेल क्षेत्रीय समिति सदस्य मनोज सोनी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि खंडवा रेलवे स्टेशन को आधुनिक , विकसित और रेल यात्री सुविधाओं में वृद्धि करने के लिए रेलवे स्टेशन का री डेवलपमेंट (पुनर्विकास) करने की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा सौगात दी गई थी। इंदौर स्टेशन के री डेवलपमेंट का कार्य पिछले दिनों में शुरू कर दिया है वैसे ही आगामी 2028 में उज्जैन में आयोजित सिंहस्थ को देखते हुए खंडवा में यात्रियों की भीड़ बढ़ेगी उसको देखते हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग भी आना जाना होगा उनकी सुविधाओं के लिए खंडवा स्टेशन का विकास और विस्तार कार्य कर पर्याप्त आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए खंडवा स्टेशन का री डेवलपमेंट किया जाएगा। भुसावल मंडल के गति शक्ति यूनिट द्वारा ये पुनर्विकास कार्य किया जाएगा । प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया पूर्ण और एजेंसी तय होते ही दीपावली के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। जारी टेंडर में उल्लेख है कि पहले चरण के कार्य को 92 करोड़ राशि की लागत से 24 माह में पूरा करने की सीमा है। पहले चरण में स्टेशन का फ्रंट एरिया को विकसित करने सहित ग्राउंड फ्लोर के साथ 3 मंजिला स्टेशन बिल्डिंग बनाया जाएगा तथा प्लेटफार्म नंबर 1 से 6 तक नया फूट ओवर ब्रिज बनाएंगे जिसपर वेटिंग एरिया ,शॉपिंग एरिया , स्टॉल बनाएंगे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!