
*श्रावणी महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग का निर्माण कर किया पूजन*
*खंडवा। श्रावणी महाशिवरात्रि के अवसर पर सीहोर भोपाल मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध अंतराष्ट्रीय शिव महापुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के आव्हान पर समस्त भारत में सनातनियों द्वारा अपने घरों में पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्मित कर विधि विधान से ऑनलाइन सर्व विश्व की खुशहाली की कामना के साथ अभिषेक पूजन किया गया। इस अवसर पर किशोर नगर निवासी निर्मल मंगवानी परिवार व्दारा मिट्टी से पार्थेश्वर शिवलिंग का निर्माण कर श्रध्दा पूर्वक अभिषेक पूजन किया गया*