
सभी गांवों व शहरों के वार्डों में प्याऊ लगवाएं
सभी शासकीय कार्यालयों के बाहर सार्वजनिक पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करें
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार शाम को कलेक्ट्रेट में आयोजित साप्ताहिक समीक्षा बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी शासकीय कार्यालयों में आने वाले नागरिकों की सुविधा के लिये ग्रीष्म ऋतु में कार्यालयों के बाहर शुद्ध पेयजल के लिये प्याऊ की व्यवस्था करें। उन्होने जनपद पंचायत के सीईओ और मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को भी सभी पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डों में प्याऊ की व्यवस्था चालू कराने के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में अनुश्रवण समितियों की बैठक आयोजित करें। उन्होने बैठक में सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश भी सभी अधिकारियों को दिये।
कलेक्टर श्री सिंह ने सभी जिला अधिकारियों से कहा कि अपने-अपने अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करें और वहां की व्यवस्थाओं को सुधारें। उन्होने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और सीएमओ को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में गांवों व वार्डों में पेयजल समस्या की नियमित मॉनिटरिंग करें। विशेषकर उन क्षेत्रों पर ध्यान दें, जहां पिछले वर्ष पेयजल संकट रहा था।
Jansampark Madhya Pradesh
#Harda #हरदा