
नरसिंहपुर जिले में अवैध मादक पदार्थों के कारोबार पर पूर्णत प्रतिबंध लगाने साथ हीनशे का कारोबार एवं सेवन करने वालों पर पूर्णता अंकुश लगाने हेतु संपूर्ण जिला अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जाकर। जिले के विभिन्न स्थानों में लगातार दर पकड़ की करवाई जा रही है थाना तेंदूखेड़ा की गिरफ्त में एक अवैध गाजा के कारोबारी 1 किलो 800 ग्राम अवैध गांजा सहत एक मोटरसाइकिल जप्त की है। मुख बि र की सूचना मिलते ही पुलिस ने घेरा बंदी कर पकड़ा संदीप पिता गुलजार घो षी उम्र 27 वर्ष आरोपी संदीप घोड़ी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 135 /25 धारा 8/20 बी एन एस एक्ट का अपराध कायम कर माननीय न्यायालय में पेश किया।