
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*नवचंडी मेला उत्सव 2025 की सांस्कृतिक संध्या में लोक संस्कृति की अनूठी छटा बिखरी*
खंडवा , 6 अप्रैल 2025 — नवचंडी मेला उत्सव 2025 की भव्य सांस्कृतिक संध्या में रविवार को लोकगीतों, नृत्य और नाट्य प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शकों को एक अद्भुत सांस्कृतिक अनुभव प्राप्त हुआ।
*संजो बघेल के भक्ति गीतों से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ*
कार्यक्रम की शुरुआत जबलपुर से आईं प्रसिद्ध लोकगायिका संजो बघेल के संगीतमयी कार्यक्रम से हुई। उन्होंने माँ शारदा माता को समर्पित भक्ति गीत, धुनी वाले दादा जी का आल्हा गायन, और विशेष रूप से देवी गीतों की मधुर प्रस्तुतियां दीं।
उनकी आवाज़ में लोक संस्कृति और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला, जिसे दर्शकों ने तालियों की गूंज से सराहा।
*बुंदेली राई नृत्य से सजी सागर की टीम की प्रस्तुति*
इसके पश्चात सागर से आए श्री प्रहलाद कुर्मी जी की टीम ने बुंदेली राई नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। पारंपरिक वेशभूषा और जीवंत नृत्य के माध्यम से उन्होंने बुंदेलखंड की लोक संस्कृति की झलक प्रस्तुत की, जिसे उपस्थित जनसमूह ने खूब सराहा।
*हनुमान लीला नाट्य ने दर्शकों को भावविभोर किया*
इसके बाद भोपाल से पधारे चंद्र माधव चंद्रमाधव बारिक जी की टीम ने हनुमान लीला नाट्य प्रस्तुति दी, जिसमें हनुमान जी के जन्म से लेकर लंका विजय तक के प्रमुख प्रसंगों को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से मंचित किया गया। उनके अभिनय और संवाद अदायगी ने उपस्थित दर्शकों को भक्तिभाव से सराबोर कर दिया।
*जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति*
इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में माननीय महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पिंकी वानखेड़े, पूर्व विधायक श्री देवेंद्र वर्मा, MIC सदस्य श्री राजेश यादव, विकी भांवरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, निगम अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आयोजकों द्वारा सभी कलाकारों, अतिथियों और दर्शकों का आभार व्यक्त किया गया। सांस्कृतिक संध्या को यादगार बनाने में सभी की सहभागिता सराहनीय रही।