
1.चित्रकूट जनपद के विकासखंड पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत भदेदूं में लगी भीषण आग।
2.भीषण आग लगने कई घर जलकर हो गए ख़ाक
3.ग्रामीण आग बुझाने की कर रहे भारी मशक्कत।
4.दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है और आग बुझाने में कामयाबी भी मिली ।
5.क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह वा थानाध्यक्ष राम सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर तैनात।।
6. सरधूआ थाना अंतर्गत ग्राम भदेदू में हरिजन बस्ती का मामला