ताज़ा ख़बरें

टेनिस का स्टेट खेलेगी खंडवा की सबसे छोटी खिलाड़ी जीनत

- स्टेट एसोसिएशन और ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित साल की पहली रैंकिंग ग्वालियर में

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

टेनिस का स्टेट खेलेगी खंडवा की सबसे छोटी खिलाड़ी जीनत
– स्टेट एसोसिएशन और ग्वालियर चंबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा आयोजित साल की पहली रैंकिंग ग्वालियर में

खंडवा। खण्डवा के टेनिस इतिहास में सबसे कम उम्र की ज़ीनत शेख राज्य लॉन टेनिस प्रतियोगिता में अपने जौहर दिखाएगी।

खेल और युवा कल्याण विभाग के टेनिस कोच व जिला खेल प्रशिक्षक अमीन अहमद ने बताया म प्र टेनिस एसोसिएशन और ग्वालियर चम्बल टेनिस एसोसिएशन द्वारा दिनांक  5 से 12 अप्रैल 2025 तक प्रथम म प्र राज्य टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 5 एवम 6 अप्रैल को पत्रता मैच तथा 7 से 12 अप्रैल को मुख्य दौर के मैच खेले जाएंगे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि फाइनल मुकाबला 12 अप्रेल को होगा। इस प्रतियोगिता में 5 साल 11 माह की ज़ीनत शेख (अंडर-12) में अपना पहला राज्यस्तरीय मैच खेलेगी। सूर्यांश कनेल (अंडर 12, 14), यथार्थ यादव (अंडर 14,18) सहभागिता कर रहे है। महज 5 साल 11 माह की ज़ीनत खण्डवा के टेनिस इतिहास की सबसे कम उम्र खिलाड़ी है जो राज्य स्तरीय लॉन टेनिस रैंकिंग प्रतियोगिता खेल रही है। ज़ीनत खेल गुरु स्वर्गीय शेख रशीद की पोती है। वर्तमान में सन्त जोसफ कान्वेंट स्कूल में अध्ययनरत है। खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, समाजसेवी सुनील जैन कलेक्टर ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक मनोज राय, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी नागार्जुन गौड़ा, खेल अधिकारी आर जी बांगरिया एवम एटीडीएस अध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी ने शुभकामनाए प्रेषित की।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!