
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
सकल हिन्दू समाज की भगवा यात्रा वाहन रैली हर्षोल्लास के साथ निकाली गई।
खण्डवा//चैत्र शुक्ल पक्ष के नववर्ष प्रतिपदा के अवसर पर सोमवार को सकल हिंदू समाज की भगवा यात्रा वाहन रैली बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नगर में निकाली गई।इस रैली का आयोजन भवानी माता मंदिर प्रांगण से हुआ जहाँ पर रैली के पूर्व ओंकारेश्वर से पधारे संतो के आतिथ्य में बौद्धिक हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि जिस भाव से आप लोग अपने सारे कार्य छोड़कर अपनी संस्कृति व समाज के लिये एकत्रित हुए है जिस तरह छोटी-छोटी झरने की जब एक एक धारा मिलकर एक नदी में मिल जाती और नदियां देव नदी में सम्मिलित हो जाती और पुण्य सलिला माँ नर्मदा जैसा एक विराट रूप धारण करती है ठीक इसी तरह सनातन धर्म का भी एक विराट रूप हो साथ ही उन्होंने मातृशक्तियो से संकल्पित होकर अपने पुत्रों को धर्म की शिक्षा देने की बात कही।तत्पश्चात प्रांगण से युवाओं की वाहन रैली अपने हाथों में भगवा पताका लिये अनुशासन में निकली इसमें बड़ी संख्या में मातृशक्तियाँ भी शामिल थी यह रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए अपने नियत स्थान पर सम्पन्न हुई जगह जगह रैली पर पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।