
➖सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल की मांग पर ।
➖ नांदेड़ ह निजामुद्दीन ट्रेन की खंडवा में ठहराव सुविधा मिली।
➖ हजूर साहिब नांदेड़ से चलकर निजामुद्दीन के बीच साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 13 फेरे चलाने का निर्णय दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा लिया गया है । खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री एवं दक्षिण मध्य रेलवे महाप्रबंधक को पत्र लिखकर खंडवा स्टेशन पर इसके ठहराव देने की मांग रखी थी। इस पर 5 अप्रैल से प्रारंभ होने वाली यह ट्रेन का ठहराव खंडवा स्टेशन पर भी दे दिया गया है।मध्य रेल क्षेत्रीय समिति सदस्य मनोज सोनी, प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा हुज़ूर साहेब नांदेड़ से निजामुद्दीन के बीच समय समय पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह ट्रेन पिछले कई वर्षों से चलाई जाती रही है। लेकिन इस ट्रेन का खंडवा ठहराव नहीं दिया गया था। इसको लेकर खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री और दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद के महाप्रबंधक को पत्र प्रेषित किए थे। जिसमें दो ट्रेनें नांदेड़ जम्मू तवी हमसफर और नांदेड़ निजामुद्दीन हमसफर साप्ताहिक ट्रेनों के ठहराव खंडवा देने की मांग की जाती रही थी। प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि सांसद की मांग पर एक वर्ष पूर्व ट्रेन संख्या 12751/52 नांदेड़ जम्मू तवी का ठहराव जारी कर दिया था। अब 5 अप्रैल से 29 जून तक से 13 फेरो के साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 07621/22 नांदेड़ ह निजामुद्दीन ट्रेन को खंडवा स्टेशन पर भी ठहराव दे दिया गया है। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार माना है। ट्रेन संख्या 07621 नांदेड़ से प्रति शनिवार 5 अप्रैल से 28 जून तक सुबह 8.45 बजे रवाना होकर खंडवा रात्रि 8.55 बजे पहुंचकर ह निजामुद्दीन के लिए प्रस्थान करेंगी। वापसी में ट्रेन संख्या 07622 ह निजामुद्दीन से 6 अप्रैल से 29 जून तक प्रति रविवार रात्रि 9.40 बजे निकलकर खंडवा अगले दिन सोमवार सुबह 11.20 बजे पहुंचकर नांदेड़ जाएगी। इसके ठहराव नांदेड़, पूर्णा , परभणी, सेलू,पातुर , जालना ,औरंगाबाद, मनमाड़,जलगांव,भुसावल,खंडवा,इटारसी, भोपाल, बीना, लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा,पलवल, ह निजामुद्दीन रहेगा।