
*सुभाष वार्ड के वार्ड क्रमांक 11 में टूटी पुलिया के कारण लोगों को हो रही है आने जाने में परेशानी फरीद खान त्रिलोक न्यूज़ डिंडोरी डिंडोर मुख्यालय में वार्ड क्रमांक 11 सुभाष वार्ड में वार्ड के लोगों को हो रही है आने-जाने में तकलीफ सीसी रोड की पुलिया को टूटे हुए एक हफ्ते हो गए हैं इसमें चलने वाले लोगों को एवं वाहन चलाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है नगर परिषद में इस टूटी हुई पलिया की जानकारी दे दी गई है उसके पश्चात भी प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है स्टूडियो पुलिया में अभी दो लोग घायल हो चुके हैं एवं चार पहिया वाहन आने-जाने में फस जा रहे हैं
फरीद खान त्रिलोक न्यूज़ डिंडोरी डिंडोरी