
*श्रेया घोषाल के कार्यक्रम में जाने के लिए यातायात विभाग की यह रहेगी व्यवस्था*
🎯 *त्रिलोक न्यूज़ चैनल*
*उज्जैन*
दिनांक 30.03.2025 को रामघाट, नरसिंह घाट एवं दत्त अखाड़ा घाट पर दीपोत्सव एवं श्रेया घोषाल का कार्यक्रम आयोजित किया गया है । इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु / दर्शकों के आने की संभावना है इस अवसर पर यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी
*पार्किंग* :-
(1) जो श्रद्धालु / दर्शक रामघाट एवं दत्त अखाड़ा घाट पर जाना चाहते हैं वह अपना वाहन कार्तिक मेला ग्राउंड में खड़ा करके वहां से पैदल जा सकेंगे ।
(2) जो श्रद्धालु / दर्शक नरसिंह घाट जाना चाहते हैं वह अपना वाहन नरसिंह घाट पार्किंग में अपना वाहन खड़ा करके पैदल घाट पर जा सकेंगे ।
(3) नरसिंह घाट पार्किंग भर जाने पर कर्कराज पार्किंग में वाहन खड़े कराए जाएंगे।
(4) कार्तिक मेला ग्राउंड भर जाने पर गुरुद्वारा के मैदान में वाहन खड़े कराये जायेंगे ।
*डायवर्सन*:-
*कार्यक्रम के दौरान शाम 5:00 बजे से निम्न मार्गों पर आम वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा* ।
(1) शंकराचार्य चौराहे से छोटी रपट दानी गेट मार्ग ।
(2) गुदरी से रामानुज कोट तक।
(3) दानीगेट से रामानुज कोट मार्ग।
*व्ही.आई.पी. पासधारी वाहनों की पार्किंग कार्तिक मेला ग्राउंड में रहेगी* ।