
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*नवयुवक सिंधी सेवा संस्थान की साधारण सभा संपन्न*
*मानव सेवा पर बनी सहमति, जारी रहेगे सेवा कार्य, प्रस्तुत हुआ आय व्यय का लेखा-जोखा*
खंडवा।। न राजनीति, न दिखावा, सिर्फ समाज सेवा, इन पंक्तियों को चरितार्थ करते हुए नवयुवक सिंधी सेवा संस्थान की साधारण सभा सिद्धि विहार कालोनी स्थित नावानी फार्म हाउस पर संस्थान अध्यक्ष डॉ दिलीप हिंदुजा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। यह जानकारी देते हुए संस्थान सचिव लालचन्द संतवानी एवं प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि साधारण सभा का आरंभ संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय परमानंद जी लालवानी के चित्र पर माल्यार्पण पश्चात हुआ। संस्थान सचिव लालचन्द संतवानी ने संस्थान के आय व्यय का लेखा जोखा सभा पटल पर रखते हुए कहा कि इस संस्थान में समाज की महिलाओं के लिए एक बॉडी मेकर जिम का संचालन किया जा रहा हैं। यहाँ अनेक महिलाओं व्दारा लाभ लिया जा रहा है। मानव सेवा पर सभी की सहमति बनी। वही झूलेलाल जयंती पर निकलने वाले चल समारोह का संस्था की ओर से भव्य स्वागत सत्कार किया जाएगा। इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ दिलीप हिंदूजा, भरत विद्वानी, लालचन्द संतवानी, जयराम उधलानी, विनोद चंचलानी, घनश्याम संगतवानी, नरेश दुल्हानी, नानक बजाज, रमेश थदानी, राजू चावला, जीतू दीवान, घनश्याम संतवानी, अशोक नावानी, लेखराज हेमवानी, निर्मल मंगवानी, आशीष माखीजा, राजकुमार दासवानी, मनीष लालवानी, उद्धवदास फतवानी, हरीश चंचलानी, रवि फतवानी, बलराम चंदनानी आदि सहित संस्थान के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे। सभा का संचालन अमित जिन्दानी एवं अंत में आभार उपाध्यक्ष भरत विद्वानी द्वारा व्यक्त किया गया।