
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*कक्षा आठवीं में महक नीरज ने हासिल की सफलता*
खंडवा।। शुक्रवार घोषित हुए कक्षा आठवीं के परीक्षा के परिणाम में किशोर नगर जूनियर एलआईजी निवासी दिलावर नीरज की पुत्री महक नीरज ने आनंद नगर सरकारी स्कूल से कक्षा आठवीं बोर्ड परीक्षा में 600 अंक में से 489 उच्च अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण हुई है। इस सफलता पर क्षेत्रवासियों ने बधाइयां प्रेषित की है।