
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*खंडवा के थाना पिपलोद क्षेत्र में बाईक से गिरकर घायल हुए 48 वर्षीय व्यक्ति को, डायल-112/100 जवानों ने पहुँचाया अस्पताल।*
खण्डवा//खंडवा के थाना पिपलोद क्षेत्र में मोरदाद गाँव में स्कूल के पास बाईक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया है, पुलिस सहायता की आवश्यकता है। सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 28-03-2025 को प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल पिपलोद थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112/100 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112/100 स्टाफ आरक्षक धर्मेन्द्र भावसकर एवं पायलेट सरफराज खान ने मौके पर पहुँचकर बताया कि बाईक से गिरकर एक व्यक्ति घायल हो गया था।
डायल 112/100 जवानों ने घायल रवीन्द्र पिता हरीश कुमार उम्र 48 वर्ष को एफ आर व्ही वाहन से ले जाकर पिपलोद अस्पताल में भर्ती करवाया । जहाँ घायल व्यक्ति का उपचार किया जा रहा है।