
*”वर्ल्ड रिकॉर्ड का हिस्सा बनीं नागर ब्राह्मण समाज की सोनाली”*
इंदौर। अनमोल मुस्कान सोसाइटी द्वारा इंदौर के विभिन्न क्षेत्रों में बेटियों और महिलाओं के लिये तलवारबाज़ी का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया था तत्पश्चात नेहरू स्टेडियम इंदौर में 5000 बेटियों और महिलाओं में एक साथ तलवारबाजी का प्रदर्शन किया जिसे Transoceana World Record समिति ने इसे रिकॉर्ड किया तथा सभी प्रतिभागियों को शौर्यवीरा के अलंकरण से सम्मानित किया। मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण महिला परिषद की राऊ निवासी सदस्य श्रीमती सोनाली आशीष नागर ने इस वर्ल्ड रिकॉर्ड में हिस्सा ले कर नागर समाज का नाम रोशन किया। सोनाली ने उपरोक्त प्रशिक्षण शिविर में सिरमार, अधोमार व एकलभृमण (1 से 10), चतुष्प्रयोग (1से8) तथा सामूहिक प्रयोग (1 से 17) तलवारबाजी के सारे प्रयोग बखूबी सीखे ।
मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण महिला परिषद की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सोनिया मण्डलोई ने महिला परिषद का एक उद्देश्य ( सभी महिलाएं तलवार / लट्ठ चलाना सीखे ) पूर्ण करने पर सोनाली नागर को मध्यप्रदेश नागर ब्राह्मण महिला परिषद की और से बधाई प्रेषित की।