ताज़ा ख़बरेंबिहार

नाज कॉम्प्लेक्स में हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन समस्तीपुर।

नाज कॉम्प्लेक्स में हुआ इफ्तार पार्टी का आयोजन
समस्तीपुर। जिले के नगर निगम सारी स्थित नाज कॉम्प्लेक्स में बुधवार को अनंत कुशवाहा एवं आफताब आलम के सौजन्य से दावत – ए – इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। दावत – ए – इफ्तार पार्टी में एनडीए के घटक दलों के अलावा गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया। दावत – ए – इफ्तार के बाद मौजूद लोगों ने मुल्क में अमन व शांति के लिए दुआ की। दावत – ए – इफ्तार पार्टी में जदयू नगर अध्यक्ष शकुंतला वर्मा, पूर्व जिला पार्षद वसीम राजा, अनंत कुशवाहा, कारी मो मोतीउर रहमान अशरफी, मो नौशाद, संजय कुमार बबलू, संजीत पासवान, अशोक मेहता, अबू तनवीर, इजहार अहमद खां, मो इम्तेयाज, राहुल कुमार, मो अलीमुद्दीन मेहशर समस्तीपुरी, मास्टर मो अंजुम, मो आरजू, मास्टर मो सगीर, आमिर शाद, अब्दुल कलाम राजा, अब्दुल कादिर, एस के निराला, गुलशेर राजा, मो हुसैन आजाद, मो मुजम्मिल अंसारी आदि ने शिरकत की

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!