
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
पुलिस अधीक्षक खंडवा द्वारा आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था एवं शांति पूर्ण तरीके से त्योहार मनाने हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई
खंडवा, 25 मार्च 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा दिनांक 25.03.25 को पुलिस कंट्रोल रूम खंडवा मे आगामी त्योहारों पर शांति एवं कानून व्यवस्था ड्यूटी को देखते हुए जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों की उपस्थिति मे बैठक आयोजित की गई। जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेंद्र तारणेकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव बारंगे, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल सिंह चौहान, एसडीओपी मूँदी श्री रवींद्र बोयट, एसडीओपी हरसूद श्री लोकेन्द्र सिंह ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आनंद स्वरूप सोनी सहित जिले के समस्त थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक खंडवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा आगामी त्योहारों गणगौर, गुड़ी पड़वा, ईद-उल-फितर पर शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाने हेतु समस्त अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। विभिन्न त्योहार एवं ओंकारेश्वर मे उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं के लिए भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था की ड्यूटी को अच्छी तरह से करने के लिए जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया गया। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्ष 2025 के लिए सभी राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारियों को अपनी प्राथमिकताओ से अवगत कराया गया। जिसमे मुख्य रूप से जिले मे सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने को प्राथमिकता दी गई है।