ताज़ा ख़बरें

रायकवार माझी समाज धूम धाम से मनाएगा निषादराज जी का जन्मोत्सव

निकलेगी आकर्षक झांकी

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

रायकवार माझी समाज धूम धाम से मनाएगा निषादराज जी का जन्मोत्सव

निकलेगी आकर्षक झांकी

खंडवा। अगले माह आने वाली 2 अप्रैल को रायकवार समाज द्वारा अपने आराध्य देव श्री निषाद राज जी का जन्मोत्सव बड़ी धूम धाम से मनाएगा । रायकवार समाज के मीडिया प्रभारी संजय रायकवार ने बताया कि निषाद जयंती समारोह को लेकर रायकवार समाज ने एक बैठक का अयोजन किया। यह बैठक सूरज कुंड ग्राउंड के सामने समाज के मलखान रायकवार के यहां रखी गई बैठक में समाज के पूर्व राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त श्री सदाशिव भवारिया, सतीश रायकवार , समाज के अध्यक्ष अनिल रायकवार, चंदूलाल मनोज, सुरेश,राहुल, राकेश ,सौरभ, बहन कविता रायकवार सहित समाज जन उपस्थित थे । बैठक में समाज के व्यक्तियों द्वारा निषाद जन्मोत्सव को लेकर अपनी सहमति सहित जिम्मेदारियां ली । बैठक में रायकवार समाज के लोगों द्वारा निषाद जयंती पर धार्मिक जुलूस निकालने की बात कही। जुलूस इंदिरा चौक से शुरु होकर केवल राम चौक, घंटाघर बांबे बाजार होते हुए जुलूस का समापन पड़ावा भेसासुर बाबा मंदिर पर होगा समाज के अध्यक्ष श्री अनिल रायकवार ने रायकवार समाज के सभी लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने अपने परिवार से सभी माता बहनों बच्चो को लेकर रायकवार समाज द्वारा निषाद जयंती समारोह में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!