
अमित पाण्डेय/संवाददाता बस्ती
नई सोच फाउंडेशन लखनऊ की राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपम श्रीवास्तव समाज में कर रही है निस्वार्थ भावना सेवा ,गरीब बच्चों को दे रही है निःशुल्क शिक्षा वही समाज में दूसरी तरफ कई गरीब कन्याओं का करा चुकी है विवाह / हर सफ्ताह नई सोच की पदाधिकारियों द्वारा सार्वजनिक स्थल पर सफाई अभियान चलाया जाता है , समाज में ऐसे ही भावना सभी लोगों में हो जो समाज को एक दिशा दे सके/