
नटेरन पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी की आरोपी को फरियादी मदनमोहन शर्मा निवासी सेऊ ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मेरे लड़का अनिल शर्मा की भागवत ग्राम पमारिया में चल रही थी मैं व मेरा पूरा परिवार भागवत सुनने पमारिया गए थे शाम 5.30 बजे जब मेरी पत्नी ठाकुर बाई व लड़की ज्योति शर्मा घर वापस आए तो देखा कि घर का ताला टूटा पड़ा मिला कपड़े बिखरे मिले यह बात सुनकर में घर वापस आया तो देखा
कमरे में रखी अलवरी खुली मिली तथा लोहे का डिब्बा में लगा ताला टूटा मिला डिब्बे में रखी सोने की 04 चूड़ी कानों के सोने के दो जोड़ी कान फूल तीन जोड़ी बिछिया चांदी के पायल दो जोड़ी चांदी की तथा नगदी 150000 रुपए कल करीबन 3 लाख 8000 रुपए की अज्ञात चोर चोरी कर ले गए की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 29 / 25 धारा 331 (3), 305 (ए) बीएनएस का कायम कर विवेचना लिया गया दोराने विवेचना के संदेही विनोद प्रताप प्रताप सिंह राजपूत उम्र 32 साल निवासी ग्राम पैगाई को अभी रक्षा में लेकर घटना के बारे में पूछताछ की गई जिसे अपना जुर्म स्वीकार किय वहीं थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि दो- तीन लोग सम्मिलित है पुलिस के द्वारा उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जावेगा