
जन सुराज पार्टी के ओर से इफ्तार पार्टी का हुआ समस्तीपुर में आयोजन
समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड के केवस नेज़ामत स्थित नूरी मस्जिद के पास बिरादराने जनसुराज पार्टी के ओर से शनिवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। ईफ्तार पार्टी में जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने भाग लिया और मुस्लिम भाइयों के साथ ईफ्तार किया। इफ्तार पार्टी के बाद मौजूद लोगों ने देश में अमन व शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस अवसर पर जन सुराज अभियान समिति सदस्य वसीम राजा, डॉक्टर खालिद, मो एकबाक यूसुफ के अलावा, जिला अध्यक्ष राजकपूर सिंह, गुड्डू खान, जिया खां, पूर्व मुखिया नूर मोहम्मद, गुलाम सरवर, तारकेश्वर प्रसाद सिंह, निरंजन कुमार के अलावा काफी तायदाद में लोगों ने शिरकत की।