
मेरठ। उत्सव भारद्वाज
विश्व जल दिवस पर अखिल विद्या समिति, नगर पंचायत परीक्षितगढ़, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, हिंदुस्तान स्काउट गाइड्स एवं स्वच्छ भारत मिशन के तत्वावधान मे नगर के कैप्टन पब्लिक स्कूल के प्रांगण में जल बचाओ अभियान का शुभारंभ करते हुए अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रुहेला ने कहा कि जल अमूल्य धरोहर है इसको बचना हर नागरिक का कर्तव्य है हमारा यह अभियान 15 अप्रैल तक नगर कर सभी वार्डो एवं स्कूल कॉलेज में चलाया जायेगा ताकि लोग कल का महत्व समझे कैप्टन पब्लिक स्कूल के बच्चों ने बचाने के लिए नुक्कड़ नाटक की जिसमें पानी को बेकार न बहाने की अपील की गई वही स्कूल के प्रबंधक कैपिटल एस डी धामा,प्रधानाचार्या अलका धामा,हिंदुस्तान स्काउट गाईड आयुक्त स्वाति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, के नगर संचालक राजकुमार, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक संदीप गौतम, इमरान तोमर, ने जल बचाने के लिए सबको संबोधित किया कार्यक्रम की अध्यक्षता अंतर्राष्ट्रीय नारी परिषद की अध्यक्ष पूनम रुहेला व संचालन सोनम त्यागी में किया इस अवसर पर तान्या शर्मा, नीलम गुप्ता ज्योति रानी,चिंकी संतोष कुमार,सुभाष,आशीष आदि का सहयोग रहा।