मेजा रोड बैंक ऑफ बडौदा ब्रांच में आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह 4 बजे भोर से ही वृद्ध महिला और छोटे बच्चे लग जाते है लाइन में लोग बिना नृत्य क्रिया किए ही लाइन में आ कर खड़े हो जाते है।
मिली जानकारी के अनुसार बैंक ऑफ बडौदा में आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह से ही लाइन लग जाती है।जिसमें 60 साल से ज्यादा की वृद्ध भी परेशान दिखाई दी।सुबह बिना नहाए खाए अति है और बैंक का चक्कर लगाती है। लोगों ने आरोप लगाया कि अगर टोकन 30 लोगों को ही देना है तो इतने लोगों को लाइन में लगवाने से क्या फायदा। आधार कार्ड बनाने वाले करचरी आते है 10 बजे और ग्राहक को बुलाते है 4 बजे भोर। लोगों ने बताया कि अगर आपको आधार कार्ड लेना है तो सुबह 4 बजे भोर आइए।सुबह से खड़े ग्राहक करचारियों का इन्तजार करते है और जब कर्मचारी आते है तो लंबी कतर में लगे लोगों का फोटो खींचते है और 15 महिलाएं और 15 पुरुषों को शाम चार बजे टोकन दिया जाता है। इसके बाद उनका नंबर दो चार दिन बाद आता है ।