
जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर की उपाध्यक्ष द्वारा महिला रुम में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अरुण दास, वरिष्ठ अधिवक्ता नवीन ठाकुर , कोषाध्यक दीनबंधु रथ , संतोष चौधरी सह सचिव ने वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती अपूर्ण यादव , सरिता सतपति , हेमलता सुकांती पाटले, दिशा निशा शुक्ला बड़ी संख्या में सीनियर जूनियर सहित न्यायालीन कर्मचारी मधुरा , संध्या श्रीवास्तव , अनिता बघेल, विधि प्राधिकरण के महिला कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एक दूसरे को फूलों की होली के साथ एक दूसरे को मीठा खिला कर आनंदित हुए।
अधिवक्ता संघ की उपाध्यक्ष श्रीमती हेलिना मोजेस गिरिधरन ने कहा कुछ दिन पूर्व अधिवक्ताओं ने महिला दिवस मनाया है। महिलाए घर और न्यायालीन कामों से पूरे टाइम उलझी रहती है , ये सब प्रोग्राम करा कर महिला कुछ पल अपने लिए निकाल कर खुश हो जाती है।
अरुण दास (अध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ जगदलपुर ) , हेलिना मोजेस गिरिधरन (उपाध्यक्ष)