ताज़ा ख़बरें

बच्चों को संपत्ति नहीं संस्कार दीजिए, के तहत जैन समाज द्वारा 20 मार्च से 30 मार्च तक श्रमण संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन आज से प्रारंभ,

खास खबर...

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

बच्चों को संपत्ति नहीं संस्कार दीजिए, के तहत जैन समाज द्वारा 20 मार्च से 30 मार्च तक श्रमण संस्कार शिक्षण शिविर का आयोजन आज से प्रारंभ,

शिविर के शुभारंभ पर जैन मंदिर से जैन धर्मशाला तक श्री जी के साथ निकलेगी शोभा यात्रा,

राजस्थान सांगानेर से पधारी प्रशिक्षित दीदियो द्वारा पढ़ाई जाएगा धर्म का पाठ,

खंडवा।। आज की आवश्यकता है हमारी युवा पीढ़ी को स्कूली उच्च शिक्षा के साथ धर्म और संस्कृति से जुड़ी शिक्षा की भी, जैन समाज के बच्चों एवं युवा और बुजुर्गों को धर्म और संस्कृति से संस्कारित करने के लिए 20 मार्च से 30 मार्च तक श्रमण संस्कार शिक्षण समिति का आयोजन किया जा रहा है, आज के आधुनिक युग में मोबाइल ने बच्चे, युवा जवान, बुजुर्ग तक को लगभग 10 से 12 घंटे उलझा रखा है, बच्चों को मोबाइल से दूर कर आज हमारे युवा पीढ़ी को धर्म और संस्कृति की शिक्षा से भी हमें संस्कारित करना है जैन समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि विगत कई वर्षों से श्रमण संस्कृति संस्कार शिक्षण शिविर के माध्यम से बच्चों को संपत्ति नहीं संस्कार दीजिए के तहत श्रवण संस्कृती संस्थान सांगानेर द्वारा प्रशिक्षित दीदीयो के माध्यम से बाल संस्कार शिक्षण एवं श्रावक श्रावीका का तत्व ज्ञान शिविर लगाया जा रहा है, इस वर्ष भी 20 मार्च से 30 मार्च तक दिगंबर जैन खंडेलवाल सरावगी पंचायत ट्रस्ट, मां त्रिशला पाठशाला धासपुरा, नवकार संस्कार मंडल के तत्वाधान में संस्कार शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के सामने जैन धर्मशाला में किया गया है, 10 दिनों तक दीदीया समाज के छात्र-छात्राओं एवं श्रावक श्रावकीयो को धर्म और संस्कृति का पाठ पढ़ाएंगी, शिविर में राजस्थान सांगानेर की गरिमा दीदी स्नातक, आयुषी जैन शास्त्रीदीदी,साक्षी जैन शास्त्री दीदी देवासी जैन शास्त्री,संस्कार शिविर में शिक्षक के रूप में शामिल होंगी, आयोजित कार्यक्रम में सहयोगी के रूप में अध्यक्ष दिलीप पहाड़िया, सचिव सुनील जैन,प्रीति लोहाड़िया,माला गदिया, मनीष जैन सराफा, अर्पिता रावका,शिल्पी गंगवाल,भरत छाबड़ा, वर्षा सेठी ,पंकज सेठी, टीना छाबड़ा, सहित अन्य सामाजिक महिलाओं का योगदान रहेगा समाज के सचिव सुनील जैन ने बताया कि श्रमण संस्कार शिक्षण शिविर का शुभारंभ 20 मार्च गुरुवार से होगा, जिसके तहत प्रात: 7.30 श्री जी को शोभायात्रा के साथ महावीर जिन मंदिर से सरावगी धर्मशाला ले जाया जाएगा, जिसमें दीदियो के साथ बच्चे एवं समाज जन उपस्थित होंगे, अस्पताल के सामने जैन धर्मशाला में प्रात: 8 बजे शिविर उद्घाटन और ध्वजारोहणप्रात, 9 बजे अतिथी दीदियों के द्वारा शिविर की रूपरेखा एवं उद्बबोधन,प्रातः 9.30 बजे सभी आमंत्रित श्रावकों और शिविरार्थियो का अल्पाहार, दोपहर 3:00 से 4:00तक महिला,पुरूष श्रावकों की कक्षायें शाम 7 बजे श्री जी की आरती,शाम 7.30 से 9 बजे तक शिविरार्थी बच्चों की कक्षा, 21 मार्च से 30 मार्च तक प्रतिदिन प्रातः6.45 बजे मंगलाष्टक,प्रातः7 बजे श्री जी का अभिषेक और पूजन, प्रात: 8.15 बजे शिविरार्थियों की कक्षा, प्रात: 9.30 बजे शिविरार्थी बच्चो का अल्पाहार दोपहर 3 से 4 बजे महिला,पुरूष श्रावकों हेतु विशेष कक्षा,
शाम 7 बजे श्रीजी की आरती,शाम 7.30 बजे से 9 बजे शिविरार्थियों की कक्षा, शिविर की जानकारी के लिये माला गदिया, प्रीति लुहाड़िया, वर्षा सेठी से संपर्क किया जा सकता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!