
ये खबर पंजाब के मोहाली से सामने आई है, जहां मटौर इलाके में एक फास्ट फूड फैक्ट्री में छापेमारी हुई. फैक्ट्री में फ्रिज के अंदर कुत्ते का कटा हुआ सिर पाया गया. यह फैक्ट्री एक घर के अंदर चलाई जा रही थी. रेड के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए, जिसमें देखा गया कि मोमोज और स्प्रिंग रोल्स को खराब सब्जी और गंदे पानी में बनाया जा रहा था. यह फैक्ट्री बीते दो साल से चल रही है, जहां से रोजाना 100 किलो मोमोज और स्प्रिंग रोल्स बनाकर चंडीगढ़, पंचकूला और कालका में सप्लाई किए जाते हैं. छापेमारी में अधिकारियों को फ्रोजेन मीट और बार-बार इस्तेमाल किया जा रहा तेल भी मिला है.