
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
मंत्री को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को हरसूद पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
खंडवा, 15 मार्च 2025 पुलिस अधीक्षक खंडवा मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश रघुवंशी द्वारा जान से मारने की धमकी देने वाले अज्ञात व्यक्ति की धर पकड़ हेतु त्वरित कार्रवाई करने हेतु एसडीओपी हरसूद एवं थाना प्रभारी हरसूद को निर्देशित किया गया था। एसडीओपी हरसूद लोकेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में निरीक्षक विजय वर्मा के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु टीम गठित की जाकर सायबर की टीम की मदद से सर्चिंग कर आरोपी मुकेश पिता काशीराम दरबार उम्र-40 वर्ष, निवासी सेक्टर नम्बर 6 हरसूद, थाना हरसूद, जिला खण्डवा को अपराध क्रमांक 133/25 धारा 296, 351 -3, 356 बीएनएस में आरोपी मुकेश पिता काशीराम दरबार उम्र 45 साल निवासी रजुर हाल हरसुद को आदेश राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के तहत जिला दंडाधिकारी खंडवा के आदेश जारी किया गया बाद दिनांक 15.03.25 को गिरफ्तार कर जिला जेल खंडवा दाखिल किया गया है।