
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खण्डवा:-सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में बुधवार को रंग पंचमी के अवसर पर खण्डवा के नगर निगम चौराहा से श्री दादाजी फाग यात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।शहर में पहली बार सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में आयोजित होने वाली श्री दादाजी फाग उत्सव समिति ने इस फाग यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिकों से शामिल होने की अपील की है।यह फाग यात्रा प्रातः 10 बजे से नगर निगम प्रांगण से प्रारंभ होगी जो विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए अपने नियत स्थान पर सम्पन्न होगी।इसमें मुख्य रूप से राधा कृष्ण की झांकी के साथ रंगों व फूलों की वर्षा भी होगी।