खरगोनमध्यप्रदेश

15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी होगी प्रारंभ

समर्थन मूल्य एवं बोनस सहित 2600 रुपये प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी

 

 

समर्थन मूल्य एवं बोनस सहित 2600 रुपये प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी

 

15 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी होगी प्रारंभ

 

समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी के लिए 25 केंद्र बनाए

 

 खरगोन – त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो: –     रबी विपणन वर्ष 2025-26 में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं रुपये 2425 प्रति क्विंटल पर रुपये 175 प्रति क्विंटल की दर से किसानों को बोनस का भुगतान किया जायेगा। जिले में गेहूं उत्पादक एवं समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले किसानों को गेहूं की कुल राशि 2425 रुपये प्रति क्विंटल सहित 175 रुपये प्रति क्विंटल बोनस इस प्रकार कुल 2600 रुपये प्रति क्विंटल की दर से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन की राशि का भुगतान किया जायेगा। रबी विपणन वर्ष 2025-26 में जिले के प्रमुख गेहूं उत्पादक एवं समर्थन मूल्य पर गेहूं विक्रय करने वाले सभी किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं एवं उस पर बोनस राशि प्रदाय की जाएगी। कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन करने में जिले में किसानों को कोई समस्या न हो इसे दृस्टिगत रखते हुए जिले में गेहूं खरीदी के लिए 25 उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं।

 

कसरावद तहसील में उपार्जन केंद्र देवश्री सहकारी संस्था कसरावद स्थान माँ रेवा वेयर हाउस भीलगांव, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था खामखेडा स्थान संस्था परिसर खामखेडा, उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी संस्था बोरावां स्थान श्री गेहणा वेयर हाउस कसरावद रोड सेलानी, खरगोन तहसील में उपार्जन केंद्र श्री गणेश सहकारी विपणन समिति खरगोन स्थान श्री तिरुपति बालाजी वेयर हाउस बलबाडी सब्जी मंडी के पास, उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था रायबिडपुरा स्थान संस्था परिसर रायबिडपुरा, उपार्जन केंद्र सतपुडा सहकारी विपणन समिति खरगोन (भगवानपुरा) स्थान सत्यम वेयर हाउस कसरावद रोड खरगोन, उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बरूड स्थान सत्यम वेयर हाउस कसरावद रोड खरगोन को बनाया गया है।

 

      इसी प्रकार भगवानपुरा तहसील में उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था भग्यापुर स्थान उपमंडी अनकवाडी, महेश्वर तहसील में उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था महेश्वर स्थान सीजीएस वेयर हाउस काकरिया, उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मंडलेश्वर स्थान उप मंडी परिसर मण्डलेश्वर, उपार्जन केंद्र जनहित विपणन सहकारी संस्था करही स्थान खण्डेलवाल वेयर हाउस बडवाह रोड वरलाय, सेगांव तहसील में उपार्जन केन्द्र मातेश्वरी मार्के. सोसायटी लि. सेगाव स्थान मंडी परिसर सेगांव, गोगावां तहसील में उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था गोगावा स्थान सांई द्वारका वेयर हाउस-55 दयालपुरा रोड गोगावां, उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बिष्टान स्थान गोदाम स्तरीय ओरेकल फुडस वेयर हाउस G2 घटटी रोड नागझिरी, भीकनगांव तहसील में उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बमनाला स्थान मंडी परिसर बमनाला, उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति गोराडिया स्थान गोदाम स्तरीय प्रियंका वेयर हाउस झिरन्या रोड छिलटिया, उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अंदड स्थान संस्था परिसर अंदड, उपार्जन केंद्र दि को-ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसायटी लि. भीकनगांव स्थान महावर वेयर हाउस खरगोन रोड कोदला जागीर को बनाया गया है।

 

     झिरन्या तहसील में उपार्जन केंद्र विवेकानंद सेवा सहकारी सहकारी संस्था झिरन्या स्थान मंडी परिसर झिरन्या, उपार्जन केन्द्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित आभापुरी स्थान याडी शक्ति वेयर हाउस आभापुरी, बड़वाह तहसील में उपार्जन केंद्र दि को-ऑपरेटिव्ह मार्के. सोसाय सनावद बडवाह स्थान WLC-3 वेयर हाउस नर्मदा रोड एनकाप्स के पिछे बडवाह, उपार्जन केंद्र आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था बलवाडा स्थान मंडी परिसर बलवाडा, उपार्जन केंद्र मेवा सहकारी संस्था काटकूट स्थान बानी वेयर हाउस काटकूट फाटा बड़वाह एवं सनावद तहसील में उपार्जन केंद्र दि को-ऑपरेटिव्ह मार्के सोसायटी सनावद स्थान WLC-1 वेयर हाउस मिर्ची मंडी खरगोन रोड सनावद और उपार्जन केंद्र सेवा सहकारी संस्था बेड़िया का स्थान संस्था परिसर बेडिया में बनाया गया है।

 

      जिला आपूर्ति अधिकारी श्री बीएस जमरे ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी के लिए बनाएं गए उपार्जन केंद्रों पर 15 मार्च से प्रातः 08 बजे से सांय 08 बजे (सोमवार से शुक्रवार) तक गेंहू की खरीदी की जायेगी। इन उपार्जन समितियां/संस्था उपार्जन नीति में दिए गए समस्त निर्देशों तथा समय-समय पर जारी निर्देशों का पूर्णतः पालन करेंगे तथा नीति अनुसार भौतिक व मानव संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित करते हुए गेहूँ उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से निष्पादन करेंगे। उपार्जन कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

 

     उपार्जन केन्द्र पर नॉन एफएक्यू स्कंध के अपग्रेडेशन एवं साफ-सफाई के लिए उपार्जन करने वाले समिति एवं संस्था द्वारा निम्न उपकरणों की व्यवस्था अनिवार्य रूप से किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है। जिसमें उपार्जन केन्द्र पर छनना, पंखा क्लीनिंग एवं ग्रेडिंग मशीन व मोइस्चर मीटर रखा जाना अनिवार्य है। उपार्जन के लिए नवीन जूट बारदाने का उपयोग किया जायेगा। उपार्जन के लिए तौलकांटे आदि की पर्याप्त उपलब्धता रखी जावे। उपार्जन एजेन्सी नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा उपार्जन संस्था एवं गोदाम संचालक से उपार्जन के लिए अनुबंध निर्धारित प्रारूप में किया जावे।

 

उपार्जन केन्द्रों पर उपलब्ध भौतिक एवं अन्य सुविधाओं की पृविष्टि एवं फोटोग्राफ उपार्जन केन्द्र प्रभारी द्वारा अपना नाम, पद, मोबाईल नंबर के विवरण के साथ भारत सरकार के www.pascap.in पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा। उपार्जन केन्द्र पर एफएक्यू मानक की जानकारी का बैनर अन्य सूचना बोर्ड/बैनर के साथ अनिवार्यतः प्रदर्शित किया जावे। केन्द्र प्रभारी/प्रबंधक अपने स्तर से किसानों को स्लॉट बुकिंग किये जाने हेतु सूचित करते हुए स्लॉट बुकिंग सुनिश्चित करायेंगे।

 

………………………………….

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!