ताज़ा ख़बरें

भारत की गोपनीय जानकारी आईएसआई को लीक करने वाले जासूस को , एटीएस ने दबोचा

भारत की गोपनीय जानकारी आईएसआई को लीक करने वाले जासूस को , एटीएस ने दबोचा

रिपोर्ट रामपाल यादव शिवपुरी
मध्यप्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है आरोपी, हजरतपुर आर्डिनेंस फैक्ट्री का है कर्मचारी
लखनऊ,यूपी एटीएस ने आगरा से आईएसआई एजेंट को गिरफ्तार किया है। यह एजेंट जिसका नाम रवींद्र कुमार निवासी शिवपुरी का है वह पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था। वह फिरोजाबाद के हजरतपुर की आर्डिनेंस फैक्ट्री में चार्जमैन के पद पर तैनात है। रवींद्र पाकिस्तान से ऑपरेट होने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर जानकारी दे रहा था।
रवींद्र काफी समय से खुफिया सूचनाएं लीक कर रहा था। एटीएस को इसके पास से कई अहम सबूत मिले हैं। वह आगरा में रहता है। मूल रूप से वह मध्य प्रदेश के शिवपुरी का रहने वाला है। रवींद्र कुमार फेसबुक के जरिए नेहा शर्मा नाम की महिला के संपर्क में आया। वह ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की गोपनीय दस्तावेज आईएसआई के लिए काम करने वाली महिला को भेज रहा था। एटीएस को उसके मोबाइल से ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की डेली रिपोर्ट मिली है। जिसमें ड्रोन, गगनयान प्रोजेक्ट व अन्य गोपनीय जानकारी, स्क्रीनिंग कमेटी का कॉन्फिडेंशियल लेटर मिला है। एडीजी एटीएस ने बताया कि नेहा शर्मा की आईडी पाकिस्तान से ऑपरेट हो रही थी। रवींद्र की गिरफ्तारी की सूचना उसकी पत्नी आरती को भी दे दी गई है।
रवींद्र कुमार ने पूछताछ में बताया कि बीते साल जून-जुलाई में फेसबुक से नेहा शर्मा से दोस्ती हुई थी। पहले दोनों फेसबुक के मैसेंजर एप से बात करते रहे। धीरे-धीरे नेहा शर्मा से मोहब्बत की बातें होने लगी थी। बाद में नेहा ने वॉट्सऐप नम्बर शेयर किया। फिर वॉट्सऐप से बात होने लगी। रवींद्र ने कहा कि नेहा ने उससे कहा कि वह भारत के विदेश व रक्षा मंत्रालय की अहम गोपनीय सूचनाओं को इकट्ठा कर पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी को शेयर करती है। उसे इस काम के बदले में मोटी रकम मिलती है। अगर तुम मेरे साथ मिलकर काम करोगे तो मालामाल कर दूंगी। इसके बाद वह लालच में आ गया और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की कई महत्वपूर्ण और गोपनीय जानकारी नेहा को भेजने लगा। रवींद्र के मुताबिक वह दस्तावेज और इनपुट भेजने के बाद उसे फोन से डिलीट कर देता था।
एडीजी ने बताया कि रवींद्र कुमार जिस आर्डिनेंस फैक्ट्री में काम करता है, वह गगनयान प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। गगनयान भारत का स्पेस कार्यक्रम का प्रोजेक्ट है। ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बनने की राह पर है। इससे पहले अमेरिका, रूस और चीन अपने-अपने स्पेस प्रोजेक्ट चला रहे हैं। रवींद्र ने गगनयान से जुड़ी जानकारियां भी साझा की हैं, जिनकी जांच की जा रही है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!