सहकारिता डीएमडी ग्रुप, 16 मार्च को महेश्वर में मनायेगा रंगारंग होली
खरगोन- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक खरगोन एवं उससे जुड़ी हुई सहकारी संस्थाओं के कर्मियों का कुछ महीने पहले ही बना और शहर के प्रसिद्ध कान्हा रिसॉर्ट में पहली ही इवेंट आयोजित कर खूब सुर्खियां बटोरने वाला ग्रुप डीएमडी यानी धूम-मस्ती- धमाल इस वर्ष सहकारिता के इतिहास में पहली बार महेश्वर नगर के होटल एवं रिसोर्ट पायल पैलेश में होली का रंगा रंग कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है। कार्यक्रम में खरगोन, बड़वानी व धार जिले की जिला सहकारी केंद्रीय बैंको तथा सहकारी संस्थाओं से बड़ी संख्या में अधिक पुरुष एवं महिला कर्मचारियों द्वारा सहभागिता की जाएगी।
इस आयोजन के लिए ग्रुप द्वारा बड़े जोर शोर से तैयारी की जा रही है। सभी रंगों का के 25-25 किलो गुलाल तथा सवा कुंटल फलों की व्यवस्था की गई है। जिससे होली खेली जाएगी। आयोजन में संगीत, गायन, वादन वालो की टोलिया अपना-अपना रंग जमाएगी। कर्मचारीयों द्वारा भी होलियार बनकर खूब होली के गीत गाएं जाएंगे व नृत्यात्मक प्रस्तुति भी जाएगी। सभी पुरुष सहभागी सफेद कुर्ता-पायजामा, शर्ट-टी-शर्ट जींस पेंट तथा महिला सहभागी सफेद कुर्ती, टॉप, शर्ट एवं सलवार, लेगिन, जींस पहनकर आएंगी ।
आयोजन में निमाड़ के स्वाद से सरोबार स्नैक्स तथा भोजन की भी व्यवस्थाएं की गई हैं। कुल मिला कर आयोजन बहुत ही मजेदार और यादगार रहने वाला है। क्योंकि यह आयोजन अल्हड़ मिजाज उत्सव धर्मी बैंक के प्रबंध संचालक पीएस धनवाल के नेतृत्व व मार्ग दर्शन में होली का ऐसा भव्य और रंगा रंग आयोजन किया जा रहा है।