कलेक्टर ने ठिबगांव में मनरेगा के तहत विकसित किये गए सघन जंगल व माधव वाटिका का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने आगामी वृक्षारोपण की कार्ययोजना तैयार करने अधिकारियों को दिए निर्देश
📝🎯 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश सिंह द्वारा 13 मार्च को जनपद पंचायत गोगावा के ग्राम ठिबगाव बुजुर्ग में मनरेगा अंतर्गत विकसित किए गए 51 हजार पौधों के सघन जंगल एवं माधव वाटिका परिसर का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा सर्वप्रथम त्रिवेणी रोपकर भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।इस दौरान सरपंच श्री दुर्गेश बर्डे द्वारा पितृ पर्वत, मियावकी, बम्बू प्लांटेशन, पोषण वाटिका की जानकारी दी गई। कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा आगामी वृक्षारोपण की कार्ययोजना के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने सघन वन मियावकी भ्रमण के दौरान तापमान में अन्तर महसूस किया एवं ग्राम पंचायत ठिबगाव बुजुर्ग व जनपद द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की एवं अधिकारियो को जिले के अन्य ग्राम पंचायतो में इस तरीके के उत्कृष्ट कार्य करने प्रोत्साहित कर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए ।
परियोजना अधिकारी श्री श्याम रघुवंशी द्वारा बताया गया कि लगभग 51 हजार पौधों का मनरेगा योजना से जंगल तैयार किया जा चुका है। जिसे ग्रामीण विकास मंत्रालय की डॉक्यूमेंट्री फिल्म एवं प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र द्वारा प्रदेश स्तर पर प्रकाशित कर सराहना की गई थी। ग्राम पंचायत द्वारा उत्कृष्ट कार्य करते हुए जंगल तैयार किया गया है। जंगल होने से यहां तापमान में अंतर हुआ है। यहां के स्थानीय पशु पक्षियों को बहुत ही लाभ हो रहा है। यहां पर घूमने फिरने के लिए झूला, बेंच, अमृत बाल वाटिका तैयार की गई है। जिससे यह एक प्रकार का पिकनिक स्पॉट बन गया है। आगामी वर्षा ऋतु में भी ग्राम पंचायत द्वारा यहां लगभग 25 हजार पौधों को लगाने का एक अन्य प्रोजेक्ट स्वीकृत किया जा रहा है।
कलेक्टर सुश्री मित्तल द्वारा सामुदायिक पोषण वाटिका का निरीक्षण कर मध्यान भोजन एवं आंगनबाड़ी के समूह से एग्रीमेंट कर सब्जी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर त्रिवेणी के पौधे का रोपण भी किया गया
इस दौरान जनपद सीईओ श्री इंदर सिंह पटेल, एसडीओ नेहा परमार, इंजीनियर संजय पाटीदार, आरआई राहुल मुजाल्दे, बलिराम प्रजापत, पवन प्रजापत, अजय राठौड़, तोताराम कुशवाह, जितेंद्र यादव, जनपद सदस्य नीला बाई यादव, राकेश सांवल्दे, सुनील सांवल्दे, कैलाश सोलंकी, संचित तुलपुलकर, रूपसिंह चौहान, सचिव महेंद्र यादव, पटवारी विजय कुशवाह, उद्यानिकी विभाग से दुर्गेश यादव आदि मौजूद रहे।
जिले भर में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने पुलिस परेड मैदान डिंडोरी में आयोजित मुख्य समारोह में किया ध्वजारोहण आन बान शान से लहराया तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ आयोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025
3 hours ago
कलेक्टर नेहा मारव्या ने कलेक्टर कार्यालय में किया ध्वजारोहण डिंडोरी 15 अगस्त 2025
3 hours ago
प्रभारी मंत्री प्रतिमा बागरी ने सांदीपनी शा मॉडल उ मा विद्यालय धनुवासागर में बच्चों के साथ किया मध्न्याह भोजन डिंडोरी 15 अगस्त 2025
3 hours ago
कालिका माता प्रखंड, 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया.
21 hours ago
जिला कलेक्टर नेहा मीना ने 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीआरपी लाइन परेड ग्राउंड झाबुआ में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली
20 hours ago
छपारा नगर के समस्त विद्यालयों एवं प्रतिष्ठानों में सम्मान के साथ फहराया गया तिरंगा
2 days ago
झाबुआ के केशव विद्यापीठ में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव
2 days ago
हर्षोल्लास के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस – सुश्री निर्मला भूरिया
2 days ago
प्रज्ञा गर्ल्स स्कूल इंदौर में धूमधाम से मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव एवं दही हांडी महोत्सव
2 days ago
जबलपुर में नर्मदा नदी में 10 किमी की तिरंगा यात्रा:6 साल की बच्ची सहित 350 लोग हुए शामिल, तैरकर किया देशभक्ति का प्रदर्शन