ताज़ा ख़बरें

आज उड़ेगा रंग, बरसेगा गुलाल, 200 से अधिक स्थानों पर हुआ होलिका दहन,

खास खबर

आज उड़ेगा रंग, बरसेगा गुलाल, 200 से अधिक स्थानों पर हुआ होलिका दहन,

होली के त्योहार पर शांति व्यवस्था बनी रहे इस हेतु जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा होली दहन स्थल पर लगाई गई ड्यूटीया

खंडवा। शहर सहित जिलेभर में होली का दहन स्वार्थ सिध्दी योग में किया गया। शहर में लगभग 200 स्थानों पर होलिका दहन हुआ। उत्साह के साथ लोगों ने होलिका दहन के साथ ही एक-दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। रंगों का त्योहार होली का उल्लास शहर भर में दिखाई दिया। सभी के चेहरे पर एक अलग ही तरह की मस्ती नजर आयी। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि गुरुवार को गली, मोहल्ले और प्रमुख चौराहों पर होली दहन किया गया। वहीं शुक्रवार धुलेंडी के अवसर पर सुबह से सभी के चेहरों पर लाल-गुलाबी रंग नजर आएगा। इस दौरान पूरे शहर में होली के गीत बज रहे है, होली के पर्व को लेकर सबसे ज्यादा उत्सुकता बच्चों में दिखाई दे रही है। वहीं बोर्ड परीक्षा होने के वजह से बहुत सारे परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी में डूबे हुए है तो कुछ होली मनाने के लिए थोड़ा-बहुत समय निकालने की जुगत में है। वहीं शहर के सभी प्रमुख मंदिरों में बहुत ही धूम-धाम से फाग उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें महिला मंडल ने अपने मधुर भजनों के माध्यम से जोरदार प्रस्तुति दी। होली को मद्देनजर रखते हुए शहर के प्रमुख बाजारों में सुबह से खरीदारों की भीड़ लगी रही। कोई रंग-गुलाल खरीद रहा था तो कोई बच्चों के लिए मिठाई। लेकिन सबसे ज्यादा रंगों और पिचकारियों की दुकानों पर भीड़ दिखाई दी। पिचकारी के अलावा बच्चे कैप भी खरीद रहे थे। इस बार बाजार में तरह-तरह के मुखौटे बिक रहे है जो कि आकर्षण का केन्द्र है। सुनील जैन ने बताया कि धुलेंंडी पर्व पर कोई गड़बड़ी न हो इसके लिए प्रशासन भी पूरी तरह से सक्रिय हो गया है, गुरुवार रात्रि में इन स्थानों पर किया गया होलिका दहन शहर में केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे गुप्ताजी की होली, दादाजी धाम, अनाज मंडी प्रांगण, खंडेलवाल एवं अग्रवाल सामाजिक बंधुओ द्वारा नगर निगम प्रांगण आंगन पर रात्रि 8:30 बजे पंडितों के मंत्रोच्चार पूजा अर्चना के साथ शुभ मुहुर्त में होलिका दहन शुरू हुआ। ढोल-ढमाकों के साथ होली के गीतों पर युवाओं ने उत्साह से नृत्य करते हुए एक-दूसरे को रंग लगाया। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि खंडवा की सबसे पहली होली नगर निगम प्रांगण एवं केवलराम पेट्रोल पंप के पास जलाई गई। उसके बाद यह सिलसिला शुरू हुआ और रात्रि 12 से 3: के बीच सभी स्थानों पर होलिका का दहन हुआ। बड़ी संख्या में महिलाओं ने होलिका के समीप पहुंच पूजा अर्चना कर श्रीफल भेंट किया। बुधवार को आईजी अनुराग कुमार के दौरे के पश्चात पुलिस अधीक्षक मनोज राय द्वारा होली को लेकर जगह-जगह पर पुलिस जवान एवं होली दहन स्थान पर अधिकारी एवं पुलिस जवान की ड्यूटीया लगाई गई थी, त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा शहर के विभिन्न चौराहो पर कार्यपालिक दण्डाधिकारी तैनात करने के साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया है। साथ ही सभी को यह निर्देश दे दिये गये है कि कोई भी हुड़दंग करते हुए मिलता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करे। वहीं शहर में संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है जिससे कोई अप्रिय घटना न घटित हो।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!