
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खंडवा : गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल गौरक्षा विभाग खंडवा द्वारा कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम 30 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया…जिला गौरक्षा प्रमुख मनीष कुमार मलानी ने बताया कि प्रदेश में निरंतर गौ तस्करी एवं गौहत्या के मामले सामने आ रहे हैं , हाल ही में घटिया जिला उज्जैन में आरोपियों ने 2000 गोवंश को लोकल स्लाटर कर, लोकल मार्केट में बेचना स्वीकार किया है। आरोपि के विरूद्ध 24 आरोप पंजीबद्ध होने के बाद भी बेखोप गोमाता का कत्ल किया जा रहा है। गोवंश की तस्करी में मध्यप्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, यूपी से होकर महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ बार्डर पर बड़े स्तर पर साप्ताहिक पशु हाट बाजार मेलों के माध्यम से किसानों के नाम से गरीब निर्धनों का उपयोग कर तस्करी की जा रही है। मेला हाट बाजारा तस्करों के इशारों पर संचालित हो रहें है। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से जिला संयोजक अजय मालवीया, जिला सह मंत्री विकास सातले एवं विनीत सोनी, जिला गौरक्षा प्रमुख मनीष कुमार मलानी, प्रखंड गौरक्षा प्रमुख नयन बाथम, राहुल यादव, योगेश तिरोल, प्रताप दरबार, विशेष संपर्क प्रमुख ऋतुराज पाठक, प्रखंड मंत्री दीपक सोनी एवं मोहित सिंह मौर्य, प्रखंड संयोजक समर्थ लाड़, देवेंद्र सेन, उत्तम यादव, आकाश सोलंकी एवं अन्य बजरंगी कार्यकर्ता सम्मिलित रहे…