भीकनगांव में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
📝खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…
खरगोन- 08/03/2025: – मप्र राज्य आनंद संस्थान द्वारा 08 मार्च को हेप्पीनेस डेन्टल केअर क्लिनिक भीकनगाव में जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दीप ज्योति स्कूल प्राचार्य प्रियंका जैन ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं आज दुनिया में पुरुषों से आगे है, पुरुष प्रधान समाज में बदलाव हुआ है हिन्दू , मुस्लिम, सिख्ख, ईसाई धर्म की महिलाओ का अनोखा सम्मान है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिथि के रुप में भीकनगाव नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुधा विजय महाजन थी।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम लीडर केबी मंसारे ने आनंद विभाग की गतिविधियां बताते हुए महिला दिवस पर विचार रखें। आनंद विभाग लोगों के जीवन में सकारात्मक दिशा में कार्य कर रहा हैं। कमलजीत कौर सलुजा ने गुरु गोविंद सिंह और गुरु नानक साहब का संदेश पढ़ा। सिस्टर अन्न जोसफ ने शिक्षा पर विचार रखे। बौद्ध धम्म से डा, प्रियंका जाटव ने कहा कि महिला शिक्षित होगी तो समाज में दो परिवारों का भला होगा। शिक्षा से ही हम अपनें अधिकार पायेंगे। पुलिस विभाग से सब इंस्पेक्टर रिना एक्का, श्वेता लाड शर्मा, साधना गंगराड़े, जबिना युनुस, अनिता मंसारे, कबीर लोक कल्याण समिति के कैलाश चौहान, राधाकिशन, मुकेश मुहारे, पंकज जोशी, बबलु रमेश चक्रवर्ती का सहयोग रहा। इस दौरान समस्त महिलाओं का शाल श्रीफल पुष्प मालाओं से सम्मानित किया गया। यह अनोखा सम्मान हिन्दु मुस्लिम सिख्ख ईसाई जैन बौद्ध का एक मंच पर सर्व धर्म समभाव के तहत कार्यक्रम हुआ। अंत में डेन्टल क्लीनिक की डॉ. प्रतिभा मंसारे कोठारे ने सभी का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।