खरगोनमध्यप्रदेश

नगर के मुख्य मार्गों पर सुगम यातायात के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित

01 अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था

नगर के मुख्य मार्गों पर सुगम यातायात के लिए पार्किग स्थल चिन्हित

 

01 अप्रैल से लागू होगी व्यवस्था

 

📝 खरगोन से अनिल बिलवे की रिपोर्ट…

कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल के निर्देशानुसार नगर के मुख्य मार्गों पर सुगम यातायात के लिए नगर के व्यापारी एवं प्रशासनिक अधिकारियों को उपस्थिति में 07 मार्च को स्वामी विवेकानंद सभाग्रह में बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल द्वारा बताया गया कि नगर के मुख्य मार्गों पर सुगम यातायात के उदद्ेश्य से पार्किंग स्थलों का चयन किया गया है। जिनका नियमानुसार ठेका देकर 01 अप्रैल से प्रारंभ कर दिया जाएगा।

 

एम.जी.रोड़ पर स्थित कैलाश प्रीटिंग प्रेस के पीछे, राधावल्लभ मार्केट पार्किंग स्थल, किला परिसर पार्किंग स्थल, जवाहर मार्ग पार्किंग स्थल तैयार किये गये है। उन्होंने बताया कि इन मार्गों पर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को सुविधा प्रदान करते हुए न्यूनतम शुल्क पर मासिक वाहन पार्किंग पास उपलब्ध करवाये जाएंगे तथा ग्राहक एवं अन्य व्यक्तियों के वाहनों को भी न्यूनतम शुल्क पर पार्किंग की सुविधा प्रदान की जाएगी। बैठक में व्यापारियों द्वारा सुझाव दिया गया कि नगर के एमजी रोड़ पर पुराना तहसील कार्यालय, पुराना जिला चिकित्सालय एवं पुलिस थाना परिसर मे भी पार्किंग के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाना चाहिए। साथ ही मुख्य मार्ग पर ठेले लगाकर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों को तत्काल हटाया जाना नगर हित में उचित होगा।

 

बैठक में सुझाव दिया गया कि कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान के सामने मुख्य मार्ग पर लगभग 10 फीट तक सामान रख लिया जाता है जिससे आवागमन प्रभावित होता है तथा व्यापारियों को परेशानी होती है। अतः ऐसे दुकानदारों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही होना चाहिए। मुख्य मार्ग पर डाली गई सफेद लाईन के भीतर ही वाहन खड़े करने की सहमति व्यक्त की गई।

 

व्यापारियों द्वारा सुगम यातायात के लिए सुझाव दिया गया कि बिस्टान रोड़ तिराहा पर स्थित विजय पुस्तकालय के पास से रास्ते का निर्माण कर सनावद रोड़ को जोड़ते हुए चौराहे का निर्माण किया जाना चाहिए। इसी प्रकार गायत्री मंदिर तिराहा पर जिला पशु चिकित्सालय के पास से रास्ते का निर्माण कर खण्डवा रोड़ को जोड़ते हुए चौराहे का निर्माण किया जाना चाहिए। बैठक में उपस्थित थाना प्रभारी (यातायात) श्री सोलंकी द्वारा समस्त व्यापारियों से अनुरोध किया गया कि हमारे द्वारा प्रतिदिन समय-समय पर अवैध पार्क किये गये वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाती है, परन्तु नगर में सुगम यातायात के लिए आप सभी का सहयोग अनिवार्य है।

 

बैठक में व्यापारी संघ की ओर से श्री नरेन्दसिंह चावला, श्री सतीश कुप्पा, श्री कन्हैया कोठाने, श्री गंगाधर जोशी, श्री अमित महाजन, श्री ओमप्रकाश महाजन, श्री वल्लभ महाजन, श्री सचिन महाजन, श्री गणपति महाजन, श्री पुरूषोत्तम महाजन, प्रभारी राजस्व अधिकारी महेश वर्मा एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!